Beawar News: नगर परिषद के वार्ड संखया 33 के उपचुनावों में विजयी रहे भाजपा पार्षद दशरथ कुमार बुधवार को नगर परिषद पहुंचे। पार्षद दशरथ कुमार के नगर परिषद पहुंचने पर नगर परिषद सभापति नरेश कनोजिया कक्ष में सभापति स्वयं ने तथा भाजपा पार्षदों ने दशरथ कुमार को माला पहनाकर स्वागत करते हुए मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।
स्वागत करने वालों में उपसभापति रिखबचंद खटोड, वेदराज भाटी, मंगतसिंह मोनू, त्रिलोक शर्मा, हंसराज शर्मा, श्रीराजसिंह, गोपाल रावत, अनिल भोजक, वीना झंवर, पिंकी कुमावत, सुनीता भाटी, मुन्नीदेवी गहलोत, प्रिती शर्मा तथा रवि चौहान आदि शामिल थे।