Beawar Update: नवसृजित ब्यावर जिले के पहले जिला रसद अधिकारी हरीप्रसाद वर्मा मे शुक्रवार को ब्यावर में ज्वाइन किया। इस दौरान जिला रसद अधिकारी वर्मा ने जिला कलेक्टर रोहिताश्वसिंह तोमर के यहां पहुंचे जहां पर सिंह ने उन्हें जिला रसद अधिकारी के पद पर ज्वाइन करवाया। वर्मा के ज्वाईन करने के मौके पर ब्यावर सहकारी समिति ग्रामीण के अध्यक्ष शाहबुद्दीन काठात, सुरजपोल गेट माली समाज के अध्यक्ष कैलाश गहलोत आदि ने वर्मा का साफा व माला पहनाकर स्वागत करते हुए ब्यावर जिले के पहले रसद अधिकारी के रूप में ज्वाइन करने पर बधाईयां दी।
स्वागत सत्कार के दौरान पार्षद सुनिता भाटी, कमल छत्रावत, प्रमोद शर्मा, जीवन चौहान, मनीष दगदी, अजय चौहान, मदन सौलंकी, राजेन्द्र शर्मा, गोपाल, कालूराम, शिक्षक संघ सियाराम के जिलाध्यक्ष दिनेशसिंह सहित अन्य शामिल थे। जिला रसद अधिकारी के पद पर ज्वाइन करने के बाद वर्मा ने कहा कि ब्यावर जिले के राशन विक्रेताओं की समस्याओं का समाधान तथा लाभार्थियों को समय पर रसद सामग्री उपलब्ध करवाने का उनका मुखय लक्ष्य रहेगा। साथ ही राज्य सरकार की महत्वपूर्ण अन्नपूर्णा योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को फूड पैकेट वििितरत करवाया जाएगा। इसके लिए शहर के सभी राशन विक्रेताओं के यहां फूड पैकेट की व्यवस्था की जाएगी।