आदर्श नगर में चोरों का चोरी का असफल प्रयास, घर में जाग होने से भाग छूटे अज्ञात चोर

शहर में चोरियों की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। अज्ञात चोरों ने अब शहर की पोश कालोनियों को भी अपना निशाना बना लिया है। पाश कालोनियों में बढ़ती चोरी की वारदातों से शहरवासियों में भय व्याप्त है। ब्यावर शहर में मंगलवार सुबह आदर्श नगर गली संख्या एक निवासी सेंटपाल स्कूल के शिक्षक यशवंत खींची के मकान में अज्ञात चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया। हालांकि इस दौरान मकान मालिक को खटखट की आवाज सुनकर नींद खुल गई।

नींद खुलते ही मकान मालिक घर के पीछे के दरवाजे से बाहर निकले तो चोर मौके से भाग छूटे। इस दौरान मौके पर एक कुल्हाडी तथा एक पेचकस मौके पर छोड गए। पीड़ित मकान मालिक ने इस संदर्भ में सिटी थाना पुलिस को एक लिखित शिकायत दी। पीड़ित की शिकायत पर सिटी थाने के एएसआई सुरेद्रसिंह ने मौके पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया तथा मौके से कुल्हाडी तथा पेचकस को कब्जे में लिया। पुलिस ने आसपास के सीसी टीवी फुटैज भी लिए है। पीड़ित मकान मालिक यशवंत पुत्र मानसिंह खींची ने बताया कि शहर की पाश कालोनियों में बढ़ती चोरी की वारदातों से आमजन में भय का मौहाल बन रहा है। खींची ने पुलिस प्रशासन से उक्त क्षेत्रों में रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *