Beawar Update : ब्यावर शहर के सेंदडा रोड अजगर बाबा थान पर पुरूषोत्तम एवं श्रावण मास के मौके पर गुरूवार से सात दिवसीय शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ शुरू हुआ। श्री शिव महापुरण कथा समिति की ओर से आयोजित ज्ञान कथा यज्ञ के शुभारंभ के मौके पर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश व शोभायात्रा में मातृशक्ति सहित श्रद्धालुओं का सैलाब उमड गया।
शहर के सेंदडा रोड शिव मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा में विभिन्न रंगीन परिधानों में सजी-धजी महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर भाग लिया। बैंड बाजों की सुमधुर धुनों के साथ शुरू हुई शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु नाचते-गाते हुए भगवान भोलनाथ के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा के दौरान सत्यनारायण प्रजापति, अरूण प्रजापति, सत्यनारायण माहेश्वरी आदि शिव महापुराण पोथी को सिर पर धारण कर चल रहे थे।
इस दौरान कथावाचक मुक्तेश्वर धाम पिथौरागढ के संत श्रीश्री 108 महंत श्री रमेशदास महाराज रथ पर सवार होकर शोभायात्रा के साथ-साथ चल रहे थे। शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभा यात्रा के कथा स्थल सेंदड़ा रोड अजगर बाबा के थान पहुंचने के बाद कथा स्थल के पास कलश स्थापित किया गया।
कलश स्थापना के पश्चात संत श्री 108 रमेश दास महाराज ने शिव महापुराण कथा का महात्म्य बताया। इस मौके पर महावीर कुमावत, पार्षद हेमंत कुमावत, पार्षद पिंकी कुमावत, देवकरण कुमावत, नरेन्द्र आर्य, हिमांशु कच्छावा, पूर्व सभापति शशि बाला सोलंकी सहित बडी सं खया में श्रद्धालु मौजूद रहे।