Beawar News: मसूदा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बेगलियावास से लांबा, नीती नगर से होते हुए माताजी का खेडा की और जाने वाली सड़क कच्ची होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सडक में जगह-जगह गड्डे होने तथा क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों का आवागमन में परेशानियां उठानी पड़ती है। ग्रामीणों को होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने हेतु उक्त सड़क का डामरीकरण करवाने की मांग को लेकर बुधवार को बेगलियावास, ग्राम लांबा, नीति नगर तथा माताजी का खेडा गांव के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर रोहिताश्वसिंह तोमर से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराते हुए सड़क का डामरीकरण करवाने हेतु ज्ञापन दिया। जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत शेरगढ के ग्राम लां बा से निति नगर, माता जी खेडा, बेगलियावास को जाने वाली सडक जो कि मेगा हाईवे को जोडती हैं, यह रोड पंचायत समिति मु यालय एवं जिला मु यालय को भी जोडती हैं।
लेकिन आजादी के बाद से लेकर अब तक उक्त सड़क का डामरीकरण नहीं होने के कारण उक्त मार्ग से गुजरने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस बाबत पूर्व में भी विधायक, सांसद के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी अगत कराया गया लेकनि आज तक सड़क का डामरीकरण नहीं हो पाया है। सड़क के कच्ची तथा क्षतिग्रस्त होने के कारण कई बार दुर्घटनाएं भी घटित हो जाती है। ग्रामीणों ने आमजन की परेशानियों को देखते हुए शीघ्र ही उक्त सड़क का डामकरीकरण करवाने की मांग की है। साथ ही विधानसभा चुनाव से पहले सड़क का डामरीकरण नहीं होने की सूरत मे विधानसभा चुनावों मे मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट श्यामप्रतापसिंह, गणेश रेबारी, गोपाल लाल, सुरेश कुमार, रामचंद्र, जगदीश, प्रभूलाल, सुखपाल, रामलाल, शंकरलाल, धनराज, शिवराज तथा रमेश सहित बेगलियावास, नीती नगर, लांबा तथा माताजी का खेडा के ग्रामीण शामिल थे।