शहर के सेंदड़ा रोड स्थित शिव मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर मेले का आयोजन किया जाएगा। शिव मंदिर के महंत द्वारका गिरी ने बताया कि इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मेले का आयोजन किया जाएगा। महंत द्वारका गिरी ने बताया कि इस वर्ष सेंदडा रोड स्थित शिव मंदिर पर 7 व 8सितबंर को मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। सेंदडा रोड पर झूले-चकरी तथा बच्चों के लिए मनोरंजक खेलों की स्टाले सजने लगी है। मंदिर में रंग-रोगन का काम करवाया जा रहा है।
मेले में विभिन्न प्रकार की झांकिया भी सजाई जाएगी। मालूम हो कि शहर के सेंदडा रोड पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मेले का आयोजन किया जाता है। मेला देखने के लिए बडी संखया में शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोग आते है। मेले के दौरान कानून तथा व्यवस्थाओं को बनाये रखने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी विशेष सहयोग रहता है। ब्यावर जिला बनने के बाद यह पहला मेला है। जिसकी तैयारियों को लेकर मेला समिति के लोग तन-मन से जुटे हुए है।