Beawar Update: सदर थाना क्षेत्र के खिरनीखेडा चौराहे पर शुक्रवार दोपहर में एक लापरवाही ट्रेक्टर चालक ने एक स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। हादसे की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मोरचरी पहुंचाया। जहां पर एएसआई नारायणसिंह ने परिजनों की और से दी गई तहरीर के आधार पर पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश अंतिम संस्कार हेतु परिजनों के सुपुर्द की। पुलिस ने अज्ञात ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बाडिया भाऊ निवासी 42 वर्षीय रूखसाना पत्नी अब्दुल मेहरात शुक्रवार को अपनी स्कूटी पर सवार होकर बाडिया भाऊ जा रही थी। इस दौरान खिरनीखेडा चौराहे पर सामने से आ रहे एक ट्रेक्टर चालक ने लापरवाहींपूर्वक ट्रेक्टर चलाकर उसे टक्कर मार दी जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर को मौके पर ही छोडकर फरार हो गया।