कीचड़ भरी राह पार कर रोगी पहुंच रहे है फतेहपुरिया दोयम स्वास्थ्य केन्द्र, वृद्धजनों तथा गर्भवती महिलाओं को उठानी पड़ रही है परेशानी

शहर के फतेहपुरिया दोयम स्थित राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचने के लिए रोगियों को कीचड़ भरी राह से होकर गुजरना पड़ रहा है। हालात इतने ज्यादा खराब है कि रास्ते में कीचड़ भरा होने के कारण रोगियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही रास्ते में स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था नहीं होने के कारण शाम के समय ग्रामीणों को और ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

गुरुवार को परेशान क्षेत्रवासियों ने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। विरोध-प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि यहां स्थापित राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचने के लिए एक मात्र रास्ता है। उक्त रास्ते में बरसात के दौरान इतना पानी भर जाता है कि यहां से लोगों का निकलना दूभर हो जाता है और थोडा पानी सूखने के बाद यहां पर कीचड भरा रहता है, जिसके कारण ग्रामीणों को स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

कीचड़ के कारण केन्द्र पर टीकाकरण तथा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाएं प्रशासन हाय-हाय के नारे लगा रही थी। विरोध प्रदर्शन के दौरान दीपक कुमार, लालचंद, गिरधारी लाल, प्रेम तंवर, धर्मीचंद, रामकरण, मुकेश, पार्वती देवी, संतोष देवी, आशा देवी, गीता देवी, कौशल्या देवी, गीता देवी, आशा देवी, दीपक कुमार सहित अन्य महिलाएं तथा पुरूष शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *