Rajasthan Cabinet meeting: अशोक गहलोत कैबिनेट की बैठक अब 18 सितंबर को शाम 6 बजे से CMR में होगी. इस कैबिनेट में सरकारी कर्मचारियों को 9, 18, 27 साल पूरे होने पर चयनित वेतनमान देने के फैसले का तोहफा मिल सकता है.
संविदा नियुक्ति के लिए बने नियमों में संशोधन का भी एजेंडा हो सकता है. दरअसल, संविदा कर्मियों को नियमित करने के लिए नियमावली बनायी गयी है. नियमित होने के बावजूद नियमित कर्मियों के समान वेतन न मिलने की विसंगति आज भी बनी हुई है। इस विसंगति को संशोधन के माध्यम से ठीक किया जा सकता है।
निविदा/अनुबंध/प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से नियुक्त कार्मिकों को आरएलएसडीसी के माध्यम से नियुक्त करने पर भी विचार संभव है। कार्मिक विभाग के एजेंडों पर भी विचार संभव है. इनमें से कुछ एजेंडों को सर्कुलेशन से मंजूरी मिल चुकी है, जिसे कैबिनेट में मंजूरी दी जाएगी. इसके अलावा विजन 2023 डॉक्यूमेंट को लेकर भी चर्चा हो सकती है.