राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति की और से जयपुर में 11 सूत्री मांगों को लेकर गांधीवादी आंदोलन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेशभर के नर्सेज कर्मचारी भाग ले रहे है। गांधीवादी आंदोलन में भाग लेने के लिए बुधवार सुबह राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के नर्सेज कर्मचारी भी जयपुर के लिए रवाना हुए। इस मौके पर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के बाहर एकत्रित हुए कर्मचारियों के नर्सेज एकता जिंदाबाद…. तथा दिल्ली हो या राजस्थान नर्सेज एकता क समान… के नारे लगाए। नर्सेज एसोसिएशन के चंद्रभान पंवार ने बताया कि लंबे समय से नर्सेज की 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है लेकिन अब तक इस और ध्यान नहीं दिया गया है।
इसी को लेकर बुधवार को जयपुर में नर्सेज एसोसिएशन की और से गांधीवादी आंदोलन किया जा रहा है। आंदोलन के तहत मुखयमंत्री अशोक गहलोत को नर्सेज की 11 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन देकर ध्यान आकर्षित किया जाएगा। इस हेतु नर्सेज कर्मचारी जयपुर के लिए कूच कर रहे है। जयपुर जाने वालों में अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, चंद्रभान पंवार, लक्ष्मण काठात, संजय चौहान, परमेश्वर पारीक, लाल बहादुर, नरेन्द्रसिंह, रमेश कुमार, नावेद असलम, मीत चौहान, चंद्रप्रकाश भाटी, चेतन प्रकाश, राहुल शर्मा, सोमेन्द्र सिंह , अरविंद फुलवारी, सुनील तोमर, अजय गहलोत, प्रवीण सिंह, नंदा सिंह, महेन्द्र सिंह, मोहित तुनगरिया, सुरेश माली, कैलाश बंजारा तथा दिनेश गुर्जर सहित अन्य शामिल थे।