iPhone 15 : iPhone ने अपनी नयी सीरिज iPhone 15 को लॉन्च किया है और पिछले साल की तरह इस बार भी इसमें चार डिवाइस हैं – iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max। साथ ही आप इन स्मार्टफोन्स को जल्द ही प्री-ऑर्डर भी कर सकते हैं।
iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडलों के लिए प्री-ऑर्डर शुक्रवार, 15 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। जो लोग इन स्मार्टफोन्स को प्री-ऑर्डर करना चाहते हैं वे 22 सितंबर तक ऐसा कर सकते हैं। आप इन फोन्स को Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।
ये स्मार्टफोन 22 सितंबर से फिजिकल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। भारत में कंपनी के दो रिटेल स्टोर हैं- मुंबई में Apple BKC और दिल्ली में Apple जो साकेत में स्थित है। इन्हें क्रमशः 18 अप्रैल और 20 अप्रैल को खोला गया।
आईफोन 15 प्लस
128 GB: 89,990 रुपये
256 GB: 99,990 रुपये
512 जीबी: 1,19,900 रुपये
आईफोन 15
128 GB: 79,990 रुपये
256 GB: 89,990 रुपये
512 GB: 1,09,900 रुपये