शहर के भगत चौराहा स्थित हौम्योपैथिक चिकित्सालय के मुख्य गेट के बाहर एक अज्ञात वाहन स्वामी अपनी ईओएन कार खड़ी कर कहीं चला गया। चिकित्सालय के मुख्य गेट के बाहर विगत दो दिनों से खडी उक्त के कारण चिकित्सालय में आने वाले रोगियों तथा चिकित्साकर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
दो दिनों में भी वाहन स्वामी द्वारा कार को वहां से नहीं हटाने पर गुरुवार को मुखय चिकित्साधिकारी विक्रमसिंह ने सिटी थाना पुलिस को इसकी शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद यातायात प्रभारी प्रसन्न काठात मौके पर पहुंचे तो पाया कि एक संखया आरजे-34-सीए-0847 चिकित्सालय के मुखय गेट के बाहर खडी थी।
वाहन स्वामी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने पर यातायात प्रभारी काठात ने थाने से क्रेन बुलाकर चिकित्सालय के बार खडी कार को क्रेन की सहायता से सिटी थाने पहुंचाया। काठात ने बताया कि हौमयोपैथिक चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी की शिकायत पर कार को क्रेन की सहायता से थाने पहुंचाया गया है। वाहन स्वामी के आने के बाद नियमानुसार कार्यवाहीं की जाएगी।