Beawar Update: श्री बांके बिहारी मंदिर में एकादशी के मौके पर भजन संध्या कार्यक्रम संपन्न, भजन गायकों ने बांके बिहारी के दरबार में प्रस्तुत किए भजन

Beawar Update : शहर के सुरजपोल गेट बाहर स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में शनिवार को श्रावण मास की एकादशी के मौके पर भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री हीरालाल-जगन्नाथ ट्रस्ट की ओर से आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में भजन गायक प्रवीण शर्मा तथा पुरूषोतम ने श्री बांके बिहारी के दरबार में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या के दौरान ठाकुरजी का आकर्षक श्रृंगार किया गया। भगवान शिव का अर्द्धनारिश्वर के रूप में श्रृंगार किया गया। इस दौरान शिवस्वरूप की जटाओं मे विराजित गंगाजी की धारा भी प्रवाहित होती रही।

भजन संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ मेरे लाडले गणेश प्यारे-प्यारे… गणेश वंदना के साथ किया गया। इसके बाद भजन गायकों ने गुरूदेव दया करके मुझको अफना लेना…., मां अंजनी के लाल थोडा ध्यान दीजिये…., बार-बार तुम्हें पुकारू सुनियो लखदातार…. तथा फूलों में सज रहे है श्री वृंदावन बिहारी सरिके भजन प्रस्तुत कर उपस्थित सभी श्रोताओं को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। इसी कडी में विदिशा जैन ने फंसी भंवर में थी मेरी नैय्या…, किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार…., प्रवीण शर्मा ने खाटू वाले श्याम तेरी शरण में आ गए…. तथा उपर वाला सब बैठा देख रहा है…. आदि भजन प्रस्तुत किए। भजन संध्या कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष माणक डाणी, शंकरलाल, ज्ञानेश्वरी, सोहनलाल शर्मा, राधिका शर्मा, सुषमा जैमन, कमलेश कुमावत, इंदिरा कुमावत, सुनिता यादव तथा सुरेश बाकोलिया आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *