Beawar Update : राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के मदर एंड चाईल्ड विंग में लगी लिफ्ट विगत 10 दिनों से खराब पडी है। लिफ्ट के खराब होने के कारण प्रसूताओं तथा गर्भवती महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लिफ्ट खराब होने के कारण महिलाओं को सीढियां के सहारे उपर चढना पड़ता है। जानकारी मिली है कि लिफ्ट में कोई तकनीकी खराब आई है। जानकारी मिली है कि लिफ्ट में लगे स्वीच बोर्ड का पैनल खराब होने के कारण लिफ्ट बंद पडी है।
इस संबंध में अस्पताल में लिफ्ट का संचालन करने वाली कंपनी को सूचित किया गया है। जानकारी यह भी मिली है कि स्वीच बोर्ड पैनल स्थानीय स्तर पर उपलब्ध नहीं होने के कारण लिफ्ट का संचालन नहीं हो पा रहा है। लिफ्ट संचालन कंपनी के मैकेनिक के यहां स्वीच बोर्ड पैनल लाने के बाद ही खराब पडी लिफ्ट को दुरूस्त किया जा सकेगा। मालूम हो कि एमसीएच विंग में शिशु रोग वार्ड तथा स्त्री रोग वार्ड दूसरी मंजिल पर होने के कारण नवजात शिशुओं तथा प्रसूता महिलाओं को लिफ्ट के माध्यम से उपर तथा नीचे लाया- ले जाया जाता है लेकिन वर्तमान में लिफ्ट खराब होने के कारण प्रसूताओं के साथ-साथ परिजनों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।