Beawar Update : राज्य सरकार की बजट घोषणा अनुसार राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल का शुभारंभ आगामी 5 अगस्त से किया जाएगा। प्रतियोगिता सहसंयोजक एवं प्रधानाचार्य पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय अब्दुल हनीफ खान ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम स्थानीय सुभाष उद्यान स्थित राठी पवेलियन में प्रातरू 9 बजे से किया जाएगा। प्रतियोगिता में 3 कलस्टर के 3 हजार 408 प्रतिभागी भाग लेंगे।
इसमें कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बॉस्केटबॉल, खो-खो एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है। महिला कबड्डी छावनी विद्यालय, पुरूष कबड्डी मोहम मद अली विद्यालय में तथा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जैन गुरुकुल स्कूल, नून्द्री मेन्द्रातान एवं राजकीय महाविद्यालय स्थित खेल मैदान में होगा। इसी प्रकार बॉस्केटबॉल एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सेंटपॉल विद्यालय खेल मैदान एवं एथलेटिक्स व फुटबॉल प्रतियोगिताएं राजकीय महाविद्यालय खेल मैदान पर खेली जाएंगी।
जिला खेल प्रतिनिधि नरेश कुमार ने सभी खेल मैदानों की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया एवं बताया कि सभी खिलाड़ियों को उदघाटन समारोह से पूर्व टी-शर्ट वितरित की जाएंगी एवं ई-शपथ दिलाई जाएगी। कोर कमेटी सदस्य महेश शर्मा, नीतू विजय, दिनेश कुमार, महेन्द्र फुलवारी, सीमा कृपलानी, अर्चना पाटनी, गुरुशरण गोयल, शारीरिक शिक्षक पर प्रमोदराय शर्मा, राजेश परिहार, किशन प्रजापति तथा अलका महावर आदि ने व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया।