Beawar Update : बरसात के दौरान नगर परिषद परिसर के बिगडे हालात, परिसर में हर तरफ नजर आ रहा है कचरा

Beawar Update : शहर को साथ-सुथरा रखने की जिममेदारी वहन करने वाली स्वयं नगर परिषद के हालात बरसात के दौरान बिगड गए है। बरसात के दौरान परिषद परिसर में में हर तरफ गंदगी तथा कचरा ही कचरा नजर आ रहा है। हालात यह है कि नगर परिषद में प्रवेश करने से पहले इस कचरे तथा गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।

मालूम हो कि शहर में रविवार अलसुबह तीन बजे करीब हुई बरसात के बाद पूरा शहर पानी से तरबतर हो गया। शहर में हुई मूसलाधार बरसात के कारण पूरे शहर में पानी ही पानी हो गया। इस दौरान शहर की नीचली बस्तियों के साथ-साथ नगर परिषद परिसर भी पानी से लबालब हो गया। पानी के साथ बहकर आया नालियों तथा सड़कों की कचरा भी नगर परिषद परिसर में चला गया।

जिसके चलते परिसर में हर तरफ कचरा ही कचरा नजर आ रहा है। मालूम हो कि नगर परिषद परिसर का स्तर सड़क के काफी नीचा होने के कारण हर बरसात के दौरान शहरभर से बहकर आने वाला पानी तथा कचरा परिषद परिसर में चला जाता है। जिसके कारण परिषद परिसर पानी से लबालब हो जाता है तथा पानी निकासी के बाद हर तरफ कचरा और गंदगी फैल जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *