Beawar Update : एसडीएम व कार्यवाहक आयुक्त का भाजपा पार्षद दल ने जताया आभार, वेस्ट पेटेंट प्रेस की अतिक्रमि भूमि को मुक्त कराने पर किया स्वागत

Beawar Update : शहर के बीचों बीच शाहपुरा मोहल्ला स्थित वेस्ट पेटेंट प्रेस की बेशकीमती भूमि को नगर परिषद प्रशासन द्वारा डीएलबी के निर्देशों की पालना करते हुए करीब 21 हजार 200 वर्ग गज जमीन को सीज कर अतिक्रमण मुक्त कराने पर भाजपा पार्षद दल ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम तथा कार्यवाहक आयुक्त मृदुल सिंह का फूल मालाओं से लादते हुए स्वागत किया।

उपसभापति रिखबचंद खटोड के नेतृत्व में भाजपा पार्षद वेदराज भाटी, मुख्य सचेतक मंगत सिंह मोनू, हंसराज शर्मा, रेखा कुमावत, वीरेंद्र सिंह राठौड, प्रीति शर्मा, मुन्नी देवी गहलोत, सुनीता भाटी, गोपाल सिंह रावत, पिंटू रावत, अनिल चौधरी, हेमंत कुमावत, मोती सिंह सांखला, निर्मल पंवार, हरीश सांखला, पिंकी कुमावत, कुलदीप बोहरा, सुरेंद्र सोनी तथा पार्षद प्रतिनिधी शंकर यादव, महेंद्र चौहान आदि ने एसडीएम को माला पहनाकर स्वागत करते हुए उनका आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *