Beawar Update: राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के आंचल मदर मिल्क बैंक में चल रहे विश्व स्तनपान सप्ताह के दूसरे दिन की शुरूआत बुधवार को डॉ विद्या सकसेना एवं मदर मिल्क बैंक के स्टाफ द्वारा भगवान गणपति के प्रतिमा पर माला चढकर की गई। इस दौरान डॉक्टर विद्या सक्सेना ने मां के आंचल के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने गर्भाधारण से लेकर जन्म तथा उसके लालन.पालन के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर सक्सेना ने बच्चे को हर हाल में छह माह तक मां का दूध पिलाने की बात कहीं। डॉक्टर विद्या सक्सेना ने बताया कि नवजात बच्चे को लिए मां का दूध सर्वाेत्तम आहार है, डिब्बे का दूध बच्चे के लिए बहुत ही हानिकारक होता है।
इस दौरान डॉक्टर मनोहर चांदावत ने के एन सी यानी कंगारू मदर केयर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान मदर मिल्क बैंक मैनेजर निताशा भाटी ने स्तनपान, स्तनपान की महत्वता को बताते हुए एम सी, सी एल एम सी के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान दौरान स्तनपान को लेकर पोस्टर तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एएनएम ट्रेनिंग सेंटर, पूजा नर्सिंग इंस्टयूट के विद्यार्थियों ने बढ़.चढक़र हिस्सा लेते हुए एक से बढक़र एक पोस्टर बनाए तथा स्लोगन लिखे। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर विद्या सक्सेना, डाक्टर मनोहर चांदावत, मिल्क बैंक मैनेजर नितिशा भाटी, पार्वती, महेंद्र, सीमा चौहान, सुदर्शना सिस्टर, हेता अजमेरा, अंबिका, ममता, जेस्म, अंजू, हेमलता, दिव्या, अनामिका तथा गुनगुन आदि मौजूद रहे।