Beawar Update: सचिवालय घेराव की तैयारियों को लेकर देहात जिलाध्यक्ष भूतडा ने की प्रेस वार्ता, 1 अगस्त को सचिवालय घेराव में अजमेर देहात से 10 हजार कार्यकर्त्ता जाने का किया दावा

Beawar Update: राजस्थान में कांग्रेस शासन जन-जन के लिए अभिशाप बन गया है। इस को लेकर 1 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सचिवालय के महाघेराव में 10 हजार से अधिक लोग जयपुर पहुंचेगे। भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा ने रविवार को राजश्री रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता करते हुऐ कहा कि जनता को झूठे घोषणा पत्र का सब्जबाग दिखाकर अनैतिक बैशाखियों के सहारे बनी यह सरकार अपने काले कारनामों व अनैतिक आचरण के कारण वेंटिलेटर पर पड़ी अंतिम सांसे ले रही है। भूतड़ा ने कहा कि राजस्थान के इतिहास की यह पहली सरकार है, जिसमें मु खयमंत्री के सलाहकार, मंत्री व वरिष्ठ विधायक भी भ्रष्टाचार व जंगलराज के आरोप विधानसभा के पटल पर सरकार पर लगा रहे है। इसेस ज्यादा किसी मुखयमंत्री के लिए शर्मानाक कुछ और नहीं हो सकता है।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि मु खयमंत्री जिस मन्त्री को अपनी सरकार को बचाने वाला रहनुमा बता रहे थे आज वो ही उनके द्वारा किये 5 सौ करोड़ के भ्रष्टाचार की लाल डायरी विधानसभा की टेबल पर रखना चाहता था किंतु उस से छीन कर बाहर का दरवाजा दिखा दिया। लाल डायरी की परतें खुलेगी तो कइयों की दुकानों पर ताले लग जाएंगे। भूतड़ा ने कहा कि अजमेर जिले के केकडी में घटित घटना ने आमजन को विचलित कर दिया है। जिस तरीके से प्रशासन विधायकों की दबंगई से लाचार है, केकडी की घटना साबित करती है। पीड़ित अशोक गौतम के वीडियो में स्पष्ट कहा कि वह विधायक रघु शर्मा को जन्मदिन का तोहफा दे रहा हूं,क्योंकि आप के सिपेसलाहकारों से प्रताड़ित हूँ।

किंतु आपने मुझे राहत नहीं दी इस कारण आज में आत्महत्या करने को मजबूर हूं। इतना सब स्पष्ट होते हुए भी पहले मुकदमा दर्ज नही करना और बाद में विधायक का नाम का उल्लेख किए ही मामला दर्ज करना मुकदमे पर प्रश्न चिन्ह लगता है। भूतड़ा ने कहा कि तीज, त्योहार मनाना भी तुष्टीकरण के कारण संभव नही है। पेपर लीक, गैगरेप, गेंगवार, नशा कारोबार, पानी व बिजली के समस्या से आमजन परेशान है। बिजली के बिलों ने आमजन को ऐसा करंट मारा है कि आमजन में हा-हाकार मचा हुआ है। और गहलोत सरकार कुर्सी बचाने की जुगत में लगी हुई है।

भूतड़ा ने कहा कि भाजपा इन सारे विषयों को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत है। अब नही सहेगा राजस्थान इस कुशासन को लेकर अभियान चल रहा है जो 1 अगस्त जयपुर सचिवालय घेराव के साथ स ंपन्न होगा। उस के बाद स्थानीय विषयो और मुद्दों को लेकर आक्रमक संघर्ष किया जायेगा। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिला महामंत्री पवन जैन, जिलामंत्री करणसिंह रावत, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष चेतन गोयर, मंडल अध्यक्ष कानाराम गुर्जर, जिला सहसंयोजक जितेन्द्र ठठेरा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *