Beawar Update : अज्ञात चोरों ने शहर के मसूदा रोड पटेल नगर में एक सूने मकान को अपना निशाना बनाते हुए 35 हजार रुपए की नकदी सहित 7-8 तौला वजनी सोने के आभूषण चुरा ले गए। बताया जा रहा है कि परिवार को लोग किसी काम से जयपुर गए हुए थे और मकान की रखवाली के किए एक वाचमैन को छोडकर गए थे। लेकिन जिस दिन चोरी हुई है, उस दिन वाचमैन मकान पर आया ही नहीं। पडौसियों से मिली जानकारी बाद पीड़ित परिवारजन 14 अगस्त को देर शाम को ब्यावर पहुंचे तथा 15 अगस्त को अज्ञात चोरों के खिलाफ सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के बाद सिटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका-मुआयना करते हुए पीड़ित की और से दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार मसूदा रोड पटेल नगर निवासी 67 वर्षीय युगलबिहारी पुत्र भंवर गोपाल शर्मा विगत 7-8 दिन से जयपुर गए हुए थे। इस दौरान शर्मा मकान की रखवाली के लिए एक वाचमैन को छोडकर गए थे। बताया जा रहा है कि 13 अगस्त को वाचमैन घरेलू काम के कारण मकान पर नहीं पहुंचा और अज्ञात चोरों ने इसका फायदा उठाते हुए दरवाजे के ताले तौडकर भीत प्रवेश किया तथा मकरे में रखी अलमारियों को खंगाल हुए अलमारियों में रखे सोने-चांदी के आभूषण तथा नकदी चुरा ले गए। पीड़ित जुगल किशोर शर्मा के अनुसार अज्ञात चोर एक मंगल सूत्र वजन 3 तौला, मादलिया वजन एक तौला, 3 अंगूठियां वजन करीब 2 तौला, कान के टाप्स 4 जोडी वजन 3 तौला, एक पायजेब जोडी 3 तौला वजनी, 6 जोडी बिछुडियां, हाथ घडी, गोल्डन चौन, कान की लटकन 2 जोडी, सोने का मोती सेट वजन एक तौला, एक चांदी का सिक्का, तथा 35 हजार रुपए कैश जो 10-10 की गड्डियों के रूप में एकत्रित किया हुआ था को चुरा ले गए।
पीड़ित ने बताया कि पडौसियों की सूचना के बाद वे 14 अगस्त देर रात को ब्यावर पहुंचे तथा चोरी गए सामान को लिस्टेड करने के बाद 15 अगस्त को सिटी थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी है।