शहर के वार्ड संख्या 43 के सांकेत नगर हाउसिंह बोर्ड में एक नाले में लगे फैरोब्लाक मात्र 6 दिन की अवधि में ही टूट गए। फैरोब्लाक के टूट जाने के कारण वहां से गुजरने वाले राहगीरों तथा वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अल्प अवधि में ही फैरोब्लाक के टूट जाने पर क्षेत्रवासियों तथा स्थानीय पार्षद विक्रम सोनी ने आक्रोश जताया है। साथ ही नगर परिषद आयुक्त से क्षतिग्रस्त फैरोब्लाक को दुरूस्त करवाने तथा क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगवाने की मांग की है।
पार्षद विक्रम सोनी ने बताया कि सांकेत नगर हाउसिंह बोर्ड में डा. सक्सैना वाली गली में मुख्यमंत्री कोष से 58 लाख रूपए की लागत से सीसी सड़क का निर्माण करवाया था। सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार ने महिला स्नाघर के सामने पानी निकासी के लिए बने क्रोसिंग नाले को भी बंद कर दिया था। जिसके कारण नाले का पानी सड़कों पर बहने लगा था। क्षेत्रवासियों के विरोध पर नगर परिषद प्रशासन की ओर से 5-6 दिन पूर्व नाले को पुनः शुरू करवाते हुए उस पर फैरोब्लाक लगाए थे। लेकिन घटिया किस्म के फैरोब्लाक मात्र 6 दिन की अवधि में ही टूट गए। सड़क के बीचो-बीच लगे फैरोब्लाक के टूट जाने के कारण वाहन चालकों तथा राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों तथा पार्षद विक्रम सोनी ने नगर परिषद आयुक्त से क्षतिग्रस्त फैरोब्लाक को दुरूस्त करवाने तथा क्षेत्र में भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगवाने की मांग की है।