विधानसभा चुनाव 2023 के तहत शिक्षक दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत वर्धमान कन्या पीजी महाविद्यालय ब्यावर में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से निर्वाचन साक्षरता जागरूकता मंच के सदस्यों द्वारा डेमो मतदान दल का गठन किया गया। इस मतदान दल में मतदान अधिकारी के रूप में छात्रा मनहर कौर, पीठासीन अधिकारी के तौर पर लविना मोटवानी, बीएलओ मुस्कान राठौड़ और आस्था बंसल मतदान दल में शामिल हुए। दिव्यांग मतदाताओं को बूथ पर सहयोग देने हेतु एनसीसी कॅडेट मिताली प्रजापति व छात्राओं ने सभी प्रकार के मतदाताओं की भूमिका निभाकर निर्भिक, निष्पक्ष मतदान का डेमो दिया। स्वीप प्रभारी सुनील कुमार व्यास ने डेमो मतदान प्रक्रिया के दौरान पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों के कर्तव्य व मतदान संबंधी प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी देते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रेरित किया।
स्वीप टीम के सीताराम प्रजापति ने बताया कि ब्लॉक के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में मतदाता शिक्षा विवेकपूर्ण शत-प्रतिशत मतदान हेतु शिक्षक दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया जिसमें ईवीएम व वीवी पेट की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जवाजा ब्लॉक के राजकीय एवं निजी विद्यालयों के 19 हजार 960 विद्यार्थी, 1 हजार 362 शिक्षकों के साथ 796 अभिभावकों ने भाग लिया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आरसी लोढ़ा ने बताया कि महाविद्यालय के मतदाता जागरूकता मंच, रेड रिबन क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों ने पिंक पोलिंग बूथ के रूप में ईवीएम व वीवी पेट से मतदान करके अपने मत की वीवी पेट मशीन से संपुष्टि की ।