Beawar News : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ किया। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर राज्य सरकार की ओर से प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत पहुंचाने के लिए जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री गहलोत ने विडियो कांफ्रेसिंग के जरिए लाभार्थियों से रूबरू होते हुए योजना का शुभारंभ किया। इसी कड़ी में ब्यावर शहर के उदयपुर रोड स्थित अंबेडकर भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री भजन लाल जाटव ने शिरकत की। इस मौके पर जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, एसडीएम मृदुल सिंह, तहसीलदार मोहनसिंह राजावत, कांग्रेस नेता मनोज चौहान, पारस पंच, पूर्व सभापति कमला दगदी सहित कांग्रेस पार्षद भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा निः शुल्क अन्नपूर्णा पैकट योजना के तहत ब्यावर जिले के लगभग 7 लाख लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। ऑनलाइन विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री निरूशुल्क अन्नपूर्णा योजना के जयपुर में फूड पैकेट वितरण के पश्चात ब्यावर में भी मंत्री भजनलाल जाटव द्वारा योजना के दस लाभार्थियों को अन्नपूर्णा योजना के निरूशुल्क पैकेट वितरित किएं। इस दौरान मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि कि देश में जितने राज्य है उनमें सबसे ज्यादा अग्रणी राजस्थान है।
यहां की जनता के लिए मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व में सरकार कई योजनाएं चला रही है। इस दौरान मंत्री जाटन ने कहा कि इसी कड़ी में मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश की जनता महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए निरूशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना मु खयमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसमें राजस्थान में खाद्य सुरक्षा से जुड़े परिवार है उन सबको महीने में एक बार फूड पैकेट दिए जाएंगे। जिसमें चीनी, चावल, खाद्य तेल तथा दाल समेत जरूरी खाद्य सामग्री होगी। इससे गरीब तबके के लोगों को फायदा मिलेगा और राहत मिलेगी। उन्होंने कहा खाद्य, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित हर मूलभूत चीजों में सरकार योजनाओं के जरिए राहत देने का काम कर रही है। जिससे गरीब और मध्यम वर्ग को सीधा फायदा पहुंच रहा है। ब्यावर जिले की बात पर मंत्री जाटव ने कहा कि ब्यावर की जनता की यह करीब 67 वर्षों पुरानी मांग थी जिसे मुख्यमंत्री गहलोत ने पूरा कर ब्यावर वासियों को सौगात दी है। अब उन्हे अपने काम के लिए अजमेर नही जाना होगा।