Beawar Update : सैनिक विश्राम गृह में समस्या समाधान शिविर का आयोजन, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सुनी समस्याएं

Beawar Update : शहर के छावनी रोड स्थित जिला सैनिक विश्राम गृह में गुरुवार को पूर्व सैनिकों की समस्याओं हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया। समस्या समाधान शिविर में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आमपटेश बेनीवाल ने शिरकत की। शिविर के दौरान पूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारजनों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को अवगत कराया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने पूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं को संबंधित विभागों में भेजकर उनका शीघ्र ही निवारण करवाने का आश्वासन दिया।

शिविर के दौरान उपस्थित पूर्व सैनिकों तथा ने ब्यावर में सीएसडी कैंटीन शीघ्र ही शुरू करवाने तथा विश्राम गृह में स्थित खुले कुए पर लोहे की जाली लगवाने की मांग की जिस पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बेनीवाल ने माह के अंत मे कैंटीन शुरू करवाने तथा शीघ्र ही खुले कुंए पर लोहे की जाली लगवाने का आश्वासन दिया। शिविर के दौरान मैजर केसरसिंह, कैप्टन पूनमसिंह, दाऊसिंह, सूबेदार मंगलसिंह चौहान, पूर्व सैनिक कल्याण संस्था ब्यावर के अध्यक्ष जसवंतसिंह भाटी, सूबेदार रतनसिंह भाटी, कैप्टन रामेश्वरप्रसाद, सूबेदार नारायणसिंह, श्रवणसिंह भाटी, उपाध्यक्ष कानसिंह रावत तथा अमरसिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *