Skincare tips : मुहांसे और दाग-धब्बे चेहरे पर बनने वाले समस्याएं आमतौर पर त्वचा के रंग, धातु, और समय के साथ बदलते हैं। ये समस्याएं विभिन्न कारणों से हो सकती हैं, जिनमें शामिल हैं अधिक तल में बदलते हार्मोन, खाने की गलत आदतें, तनाव, अप्राप्य त्वचा की देखभाल, धूप और धूल के कारण त्वचा पर होने वाले नुकसान और अच्छे से सफाई न करने से होने वाले समस्याएं शामिल हो सकती हैं।
इस तरह करें किशमिश का त्वचा के लिए इस्तेमाल :
रोज सवेरे खाली पेट किशमिश को भिगोकर रखें से स्किन संबंधी सभी परेशानियाँ दूर होती हैं. इसे आप आज से उपयोग करें. यही नहीं अगर आप भीगा कर राखी हुई किशमिश को खाली पेट पीते है तो आपकी स्किन से जुडी सभी समस्याएँ दूर होंगी.
पिंपल्स की होगी छुट्टी :
अगर आपके भी चेहरे पर पिंपल्स की समस्या परेशानी रहती है तो रोजाना सुबह खाली पेट रात को भीगी हुई किशमिश का पानी पीना स्टार्ट कर दें. इसे अपनी रोजाना करें. यह करते वक्त जरुर ध्यान रखें की आपका पेट खाली हो.