नवसृजित जिला ब्यावर की प्रथम जिला स्तरीय जनसुनवाई तहसीलदार के वीसी सभागार कक्ष में गुरूवार को आयोजित की गई। जनसुनवाई में जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, डिप्टी मनीष चौधरी, नगर परिषद आयुक्त श्रवणराम चौधरी, तहसीलदार मोहनसिंह राजावत तथा जिले के सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिला स्तरीय जनसुनवाई में कुल 83 परिवादियों की समस्याओं को सुना गया। इस दौरान परिवादियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न परिवाद पेश किए। जिनमें स्ट्रीट लाइट, बिजली, पानी एवं सीवरेज से जुड़े, सड़कों एवं पार्कों के रख-रखाव सरकार की योजनाओं तथा स्वास्थ्य से संबंधित प्रकरण शामिल थे।
जिला कलेक्टर तोमर द्वारा परिवादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया और अधिकतम समस्याओं का निस्तारण करने के लिया मौके पर ही संबंधित अधिकारी को निर्देश प्रदान किए गए। इस प्रक्रिया से समस्याओं का कारगर एवं जल्द समाधान करने के राज्य सरकार के उद्देश्य की पूर्ति होगी। जिला स्तरीय प्रथम जनसुनवाई में विधायक शंकरसिंह रावत तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर मृदुल सिंह सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा परिवादी उपस्थित थे।