जिला क्षेत्र के सेंदडा थानान्तर्गत लालपुरा घाटे में राजमार्ग पर एक ट्रेलर असंतुलित होकर खाई में गिरा। ट्रेलर के नीचे दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सेंदडा ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के चीरघर में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौप दिया। पुलिस के अनुसार लोहे के सरियो से भरा ट्रेलर ब्यावर से बर की ओर जा रहा था। लालपुरा घाटे के समीप ट्रेलर अंसतुलित हो गया और दूसरी ओर खाई में गिरा। जिसमें दबने के कारण ट्रेलर चालक आसिफ निवासी बिठूर नसीराबाद की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एकेएच के चीरघर में रखवाया। जहां सेंदडा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया।